ट्रक हादसे के घायलों से मिले सीएम यादव, कड़ी जांच का आश्वासन दिया

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू ट्रक शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ा। एयरपोर्ट रोड पर हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ता गया। इस दौरान सड़क पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। ट्रक ने कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रौंद डाला, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो की मौत, 12 घायल
इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आनन-फानन में 12 घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री ने लिया घायलों का हाल, जांच के आदेश
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया। वे इंदौर पहुंचे और अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर शिवम वर्मा को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पीड़ित संदीप बिजवा और अनिल नामदेव से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। जो भी इस घटना के लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला भी स्थिति का जायजा लेने इंदौर पहुंचे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker