साउदर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली भर्ती

आरआरसी साउदर्न रेलवे की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वे रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 13 सितंबर से स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से साउदर्न रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर भरा जा सकता है।
लेवल 1 से लेकर लेवल 5 तक के पदों पर होगी भर्ती
आरआरसी की ओर से लेवल 1 से 5 तक के पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 67 पदों पर पर नियुक्तियां होंगी। इसमें से लेवल 1 के लिए 46 पद, लेवल 2 एवं 3 के लिए 16 पद और लेवल 4 एवं 5 के लिए 5 पद आरक्षित हैं।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां पर आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Open Market Recruitment के नीचे Click here for details पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अब निर्धारित शुल्क जमा करें।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। ट्रायल में शामिल होने पर 400 रुपये की वापसी कर दी जाएगी। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। ट्रायल में शामिल होने पर पूरा शुल्क वापस कर दिया जायेगा।
इस भर्ती के लिए पदानुसार पात्रता एवं आयु सीमा की डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऊपर नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।