ओटीटी पर मिलेगा एक्शन और रोमांच का डबल डोज

हॉलीवुड सुपरस्टार बेन एफ्लेक की मोस्ट अवेटेड मूवी द रिप की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही सातवे आसमान पर है। ऐसे में अब इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

द रिप को थिएटर्स की बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि बेन एफ्लेक की ये अपकमिंग मूवी कब और कहां ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।

ओटीटी पर आएगी द रिप
द रिप की ओटीटी रिलीज को लेकर पहले ही कन्फर्म हो गया था कि बेन एफ्लेक की ये एक्शन थ्रिलर दुनियार के सिनेमाघरों के अलावा डायरेक्टर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। हाल ही में नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके जरिए इसकी ओटीटी रिलीज डेट का भी पता लग गया है।

जिसके आधार पर 16 जनवरी को 2026 को बेन एफ्लेक की द रिप को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद सिनेप्रेमियों के चेहरे खिल गए हैं और वह द रिप की रिलीज के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका अंदाजा आप यूट्यूब पर पिछले तीन दिन में आए 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज से लगा सकते हैं।

गौर करें द रिप की स्टार कास्ट की तरफ बेन एफ्लेक के अलावा इस एक्शन थ्रिलर में अभिनेता मैट डेमन भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। अन्य कलाकारों में स्टीवन येउह, तेयारा टेलर, ताशा कैले जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं। जबकि फिल्म की कहानी और डायरेक्शन हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जो कार्नाहन ने किया है, जो इससे पहले बॉस लेवल और द ग्रे जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं।

क्या है द रिप की कहानी
फिल्म में मियामी पुलिस के दो ऑफिसर की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें नोटों से भरा एक भंडार गृह मिलता है। इसकी सुरक्षा के लिए वह दो पुलिसकर्मी बाहरी दुश्मनों से लोहा लेते हैं। इसकी के इर्द-गिर्द पूरी मूवी की कहानी घूमती है। ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि इसमें रोमांच और एक्शन भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker