पहले ही दिन सुपरहीरो मूवी बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई सुनामी

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 1 मलयालम की लेटेस्ट रिलीज मूवी लोका चैप्टर 1 कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इस फिल्म ने पहले ही दिन करोड़ो रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी रेटिंग भी जबरदस्त है। जानिए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन।

हॉलीवुड के बाद अब भारतीय सिनेमा भी दर्शकों के सामने सुपरहीरो को पेश कर रहा है। अभी तक आपने हनुमैन और कृष जैसी इंडियन सुपरहीरो मूवीज देखीं जो लोगों को खूब पसंद आई। अब फीमेल सुपरहीरो की भी एंट्री हो गई है। हालिया फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा एक सुपरहीरो मूवी है जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने सुपरहीरो की भूमिका निभाई है।

28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डोमिनिक अरुण निर्देशित लोका चैप्टर 1 चंद्रा एक फैंटेसी एडवेंचर ड्रामा है। फिल्म को रिलीज के साथ ही अच्छी रेटिंग मिली और दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी ठीक-ठाक है।

लोका चैप्टर 1 का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर लोका चैप्टर 1 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। मलयालम भाषा में रिलीज हुई मूवी के पहले दिन का कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल डाटा शेयर नहीं किए गए हैं। खैर, अगर नॉन-वीकेंड में फिल्म ने इतना कमाया है तो उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड में भी शानदार कमाई कर सकती है।

क्या है लोका चैप्टर 1 की कहानी?
लोका चैप्टर 1 से मलयालम सिनेमा में एक सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू हुआ है। फिल्म की कहानी चंद्रा की है जो सनी यानी नासलेन (Naslen) को प्रोटेक्ट करने के लिए बुरे लोगों से लड़ती है। चंद्रा बैंगलोर के एक कैफे में नाइट शिफ्ट में काम करती है। उसके अपार्टमेंट के सामने सड़क के उस पार सनी और वेणु रहते हैं, दो एमलेस बैचलर्स हैं। पहले चंद्रा को नहीं पता होता है कि उसके पास अद्भुत शक्तियां हैं। जैसे-जैसे वह अपनी शक्तियों से अवगत होती है, कहानी और दिलचस्प होती चली जाती है।

इस फिल्म का निर्माण अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salman) ने अपने प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले किया है। वेफरर सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इस मूवी को इतना पसंद किया जा रहा है कि IMDb ने भी इसे 8.3 रेटिंग दे डाली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker