निजी स्कूल की छात्रा को जिम ट्रेनर ने बनाया शिकार, आरोपी फरार

शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की छात्रा के साथ स्कूल के ही जिम ट्रेनर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की छात्रा के साथ जिम ट्रेनर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार बालिका के परिजनों ने मंगलवार देर रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया सोमवार को जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन छात्रा और उसके परिजन छुट्टी की जानकारी नहीं पा सके और वह सुबह नियमित रूप से तैयार होकर स्कूल पहुंच गई।
स्कूल परिसर में उस समय अन्य छात्र-छात्राएं और शिक्षक स्टाफ मौजूद नहीं थे। केवल स्कूल का जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह वहां मिला। इसी दौरान आरोपी जिम ट्रेनर बालिका को बहला-फुसलाकर जिम रूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद सहमी हुई बच्ची घर पहुंची तो उसका व्यवहार देखकर परिजन चिंतित हो गए। पूछताछ करने पर पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर प्रदीप सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबामाता थाना पुलिस टीम आरोपी की सक्रियता से तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए टीमों को रवाना किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें