सतना में आपसी विवाद में नाबालिग को गोली मारी, मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आपसी विवाद के चलते एक नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बढईया टोला की है, जहां किशोरों के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 17 वर्षीय उत्तम शुक्ला के रूप में हुई है। गुरुवार को उत्तम और उसके कुछ दोस्तों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एक आरोपी ने अवैध हथियार निकालकर गोली चला दी। गोली सीधे उत्तम के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल उत्तम को आनन-फानन में बिड़ला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रीवा अस्पताल में किया जाएगा।

तीन साथी हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवा थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के तीन साथियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। वहीं, दो अन्य संदिग्ध आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। मौके से पुलिस ने एक अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, मृतक उत्तम शुक्ला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दो आरोपियों की तलाश जारी

सीएसपी सतना देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है। गोली मारने में प्रयुक्त अवैध हथियार जब्त कर लिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker