शूटिंग के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग समय बिता रहीं तृप्ति

बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा तृप्ति डिमरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी निजी जिंदगी की वजह से। हाल ही में तृप्ति को स्पेन में देखा गया, जहां वो विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘रोमियो’ की शूटिंग कर रही हैं। खास बात यह रही कि उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी नजर आए। दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरीज ने साफ कर दिया कि ये स्पेन ट्रिप सिर्फ काम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों को साथ में वक्त बिताने का भी मौका मिल गया।
शूटिंग के बीच बिताया खास वक्त
तृप्ति डिमरी इन दिनों शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा के साथ ‘रोमियो’ के आखिरी शेड्यूल में व्यस्त हैं। फिल्म की टीम स्पेन में दमदार एक्शन सीन और एक गाने की शूटिंग कर रही है। इसी दौरान सैम मर्चेंट भी वहां पहुंच गए। दोनों को स्पेन की गलियों में घूमते हुए वहां का स्ट्रीट फूड ट्राई किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीरों ने फैन्स के बीच चर्चाओं को तेज कर दिया।
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रोमियो’
ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी इसमें मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और फरीदा जलाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त तक फिल्म की पूरी शूटिंग स्पेन में खत्म कर दी जाएगी।
पर्सनल जिंदगी पर तृप्ति की चुप्पी
तृप्ति डिमरी अक्सर अपने निजी रिश्तों पर खामोश रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी आजादी बेहद प्यारी है और कभी-कभी अफवाहें उन्हें परेशान कर देती हैं, क्योंकि वो पहले की तरह खुलकर सड़कों पर घूमना चाहती हैं। बावजूद इसके, फैन्स उनकी और सैम की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं।
तृप्ति की आने वाली फिल्में
अभिनेत्री को हाल ही में दर्शकों ने ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा, जो 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी फिल्मों की लिस्ट लंबी है- ‘रोमियो’ के अलावा वो ‘स्पिरिट’, ‘मा बहन’ और ‘एनिमल पार्क’ में भी दिखाई देंगी।