छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, अब भारी बारिश का दौर जारी

छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना कम दबाव क्षेत्र कमजोर हो गया हो, लेकिन चक्रवाती घेरा अभी भी सक्रिय है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। प्रदेशभर में हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और खेती-किसानी को बड़ी राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बस्तर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, भले ही छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना कम दबाव क्षेत्र कमजोर हो गया हो, लेकिन चक्रवाती घेरा अभी भी सक्रिय है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 48 घंटों में कई जिलों में तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, सरगुजा और बिलासपुर सहित कई जिलों में लोगों को खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।
इस बीच रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की यह सक्रियता प्रदेश में फसलों और जलस्रोतों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।