भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी कर लोगों से ठगी करने वाले चार जालसाजों को हरियाणा के अंबाला की पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। चारों जालसाज भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहते हैं और यहां से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहे थे।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी कर लोगों से ठगी करने वाले चार जालसाजों को हरियाणा के अंबाला की पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। चारों जालसाज भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहते थे और यहां से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को ठगा है, यह खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन जिस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, उस केस में करीब आठ लाख से अधिक की ठगी की थी। हरियाणा के अंबाला जिले की पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को अंबाला कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पांच दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
आठ लाख 95 हजार की ठगी का मामला
पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस ने आठ लाख 95 हजार की ठगी के मामले में जांच करते हुए भोपाल पहुंची थी। भोपाल से जालसाज शेख अरशील निवासी चर्च रोड, जहांगीराबाद उवेज उल्लाह, शोएब शेख निवासी नजदीक गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद भोपाल व मोहम्मद जिआ कुरेशी निवासी एएम टावर लक्ष्मी टाकीज भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्म्द जिआ कुरैशी को जले भेजा गया है, बाकी आरोपी रिमांड पर हैं।
टेलीग्राम के माध्यम से की थी ठगी
अंबाला पुलिस के अनुसार अंबाला कैंट निवासी राजीव जैन ने मई 2025 में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 अप्रैल 2025 से 3 मई 2025 के बीच ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अज्ञात जालसाजों ने उनके साथ आठ लाख 95 हजार की ठगी की है। जांच में पता चला कि यह ठग भोपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर कर ली थी। पुलिस ठगी की रकम को ठिकाने लगाने में प्रयोग किए गए बैंक खातों को भी सील कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस गिरोह से पूछताछ के दौरान कई और ठगी के केस खुलने की पूरी संभावना है। सूत्रों की मानें तो भोपाल पुलिस भी इन जालसाजों के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में भोपाल पुलिस भी इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है।