अमेरिका के लोगों के लिए हीरो बने बांग्लादेश के दीदारुल इस्लाम

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर सोमवार की शाम को गोलियों की आवाज से दहल उठा। शेन तामुरा नामक 27 वर्षीय युवक ने कई लोगों को गोलियों से भून डाला। इस घटना में 1 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी की पहचान बांग्लादेश से आए दीदारुल इस्लाम के रूप में की गई है।

कौन थे दीदारुल इस्लाम?
36 वर्षीय दीदारुल इस्लाम न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के बहादुर अधिकारी थे। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया, “दीदारुल बांग्लादेशी प्रवासी थे। वो न्यूयॉर्क शहर से बहुत प्यार करते थे। वो ईश्वर में विश्वास रखते थे और बहुत अच्छे इंसान थे।”

एरिक के अनुसार,
वो सिर्फ वर्दी से नहीं बल्कि आत्मा से भी न्यूयॉर्क को बहुत प्यार करते थे। दीदारुल न्यूयॉर्क पर जान छिड़कते थे। मैं उनके परिवार से मिला और मैंने उन्हें बताया कि दीदारुल हीरो थे। उन्होंने अपनी जान तक को दांव पर लगा दिया।

पुलिस ने दिया सम्मान
न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है, “वो न्यूयॉर्क के लोगों को खतरों से बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी ही जान खतरे में आ गई। हम उनकी इस विरासत का हमेशा सम्मान करेंगे।”

दीदारुल के घर में कौन-कौन?
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस कमिश्नर जेसिका के अनुसार, दीदारुल पिछले तीन साल से NYPD का हिस्सा थे। उनके सिर पर पत्नी और 2 बच्चों की जिम्मेदारी थी। उनकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है और वो अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।

कैसे गई दीदारुल की जान?
बता दें कि सोमवार की शाम लगभग 6:40 बजे न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन में शेन ने अंधाधुंध फायरिंग की और फिर 33वीं मंजिल पर जाकर खुद को भी गोली मार ली। इस हादसे से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। शेन की इस हरकत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker