‘कमला हैरिस पर चले मुकदमा…’, पूर्व उपराष्ट्रपति पर क्यों भड़के ट्रंप? वजह जानकर सभी हैरान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गजों पर नाराजगी जता चुके हैं। हाल के दिनों में वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर भड़के थे। अब खबर है कि ट्रंप अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भड़क उठे हैं।

केवल इतना ही नहीं ट्रंप ने तो कमला हैरिस पर मुकदमा चलाने की मांग तक कर डाली। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि कमला हैरिस और कुछ अन्य वरिष्ठ अमेरिकी सेलेब्स ने साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पैसे लिए।

आर्थिक कानूनों के उल्लंघन का दिया हवाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऐसा करना पूरी तरीके से गैरकानूनी है। ट्रंप का दावा है कि ऐसा करने से अमेरिका के चुनावी अभियान के आर्थिक कानूनों का उल्लंघन हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इस बारे में विस्तार से लिखा है। हालांकि, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान में खुद ट्रंप भी एप्सटीन केस को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं।

ट्रंप ने हैरिस पर लगाए ये आरोप
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर आरोप लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने (हैरिस) गायिका बियॉन्से, टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट अल शार्पटन जैसे सितारों के समर्थन के बदले लाखों डॉलर खर्च किए।

ट्रंप का कहना है कि यह समर्थन अभियान असली नहीं था। ये पैसे लेकर हासिल किया गया समर्थन अभियान था। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने इस संबंध में लिखा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या होगा यदि नेता सभी समर्थन करने वालों को पैसे देना शुरू कर दें? आगे ट्रंप ने लिखा कि कमला और उन सभी ने जिन्होंने पैसे लिए उन्होंने कानून तोड़ा है। इन सभी पर मुकदमा चलना चाहिए।

खुद भी विवादों में घिरे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह हमला ऐसे समय पर किया है, जब वह खुद ही जेफ्री एप्सटीन केस फाइल विवाद से घिरे हुए हैं। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने एप्सटीन केस को राजनीति से प्रेरित करार दिया था।

एप्सटीन केस पर क्या बोले ट्रंप?
जानकारी दें कि ट्रंप ने एप्सटीन केस को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर शेयर किया था। उन्होंने इस दौरान लिखा था कि कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स अमेरिका के लिए हमारी छह महीने की शानदार सेवा से ध्यान भटकाने और उसे छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके परिणामों को कई लोग राष्ट्रपति के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ छह महीने कह रहे हैं।

आगे ट्रंप ने लिखा था कि वे बिल्कुल पागल हो गए हैं और एक और रूस, रूस, रूस का झूठा खेल रहे हैं, लेकिन इस बार, जेफरी एपस्टीन घोटाले की आड़ में। उम्मीद है कि ग्रैंड जूरी फाइलें इस झूठ का अंत कर देंगी। (इनपुट एएनआई के साथ)

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker