Laughter Chefs Season 2 Finale: कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले

लाफ्टर शेफ्स 2 ने अपने मनोरंजक एपिसोड्स से दर्शकों का खूब दिल जीता। इसके ग्रैंड फिनाले का इंतजार दर्शक काफी वक्त से कर रहे थे अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है और आज इसका विनर सामने आ जाएगा। सीजन 2 की शुरुआत पहले सीजन से अलग कलाकारों के साथ हुई थी। हालांकि, पिछले सीजन के कलाकारों—करण कुंद्रा, रीम समीर, निया शर्मा और अन्य ने इसमें वापसी की और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले
ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई को प्रसारित होगा। फैंस फिनाले एपिसोड से भरपूर ड्रामा और रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं। सबसे ज्यादा गोल्डन स्टार पाने वाली जोड़ी को लाफ्टर शेफ्स 2 का विजेता घोषित किया जाएगा। कॉमेडी कुकिंग शो का ग्रैंड फिनाले अपने निर्धारित समय, रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। नए प्रोमो ने फैंस का उत्साह पहले ही बढ़ा दिया है क्योंकि वे बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि कौन सी जोड़ी सबसे ज्यादा गोल्डन स्टार्स अपने घर ले जाएगी।

कौन जीत सकता है शो
फिलहाल, रीम-एली और करण-एलविश लीडरबोर्ड में सबसे आगे हैं। लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 के कलाकारों में भारती सिंह, हरपाल सिंह सोखी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य, विक्की जैन, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, जन्नत जुबैर, एली गोनी, रीम शेख, करण कुंद्रा, रूबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल शामिल हैं।

क्या होगा स्पेशल
ग्रैंड फिनाले में आगामी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के होस्ट मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। शेफ हरपाल भी कंटेस्टेंट्स के सामने अनोखे कुकिंग चैलेंज रखेंगे, जिससे दर्शकों को एक शानदार अनुभव मिलने की उम्मीद है। रुबीना-अभिषेक की मजेदार नोकझोंक से लेकर भारती और कृष्णा की बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग तक फैंस यादगार फिनाले का उम्मीद कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker