‘कुछ देर में जोरदार धमाका होगा…’, मुंबई एअरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप

मुंबई एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट पर आ गई। कंट्रोल रूम को लगातार तीन फोन कॉल आए जिनमें इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंबई एअरपोर्ट पर बम होने की सूचना से पूरी मायानगरी में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस फौरन अलर्ट मोड पर आ गई। यह धमकी एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार मिली। मुंबई एअरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार की शाम मुंबई कंट्रोल रूम पर एक के बाद एक लगातार 3 फोन कॉल आए, जिनमें मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
धमकी भरे फोन कॉल में मुंबई पुलिस से कहा गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर बम है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होगा। इस फोन कॉल से पुलिस अलर्ट हो गई। मुंबई एअरोर्ट पर बम स्क्वाड की टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने काफी देर तक एअरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई।
टर्मिनल 2 पर बम की खबर
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि मुंबई एअरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम रखा है। पुलिस ने फौरन बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
मुंबई एअरपोर्ट पर बम की सूचना झूठी थी। पुलिस फोन कॉल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बम की धमकी देने वाला फोन नंबर असम या पश्चिम बंगाल का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।