स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुनी के प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा निलंबित, जांच में आरोप सही निकले

बलौदाबाजार जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी के प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। उनके ऊपर विद्यालय परिसर में शराब के नशे में आने, छात्रों और उनके पालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने, कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने और विद्यालय में अनुशासनहीनता फैलाने जैसे आरोप लगे थे।

यह कार्रवाई बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसमें यह पाया गया कि सरसीहा लंबे समय से विद्यालय परिसर में अशोभनीय आचरण कर रहे थे। उन्होंने एडमिशन के नाम पर पालकों से पैसे वसूलने के साथ ही कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और डराने-धमकाने का भी प्रयास किया।

जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि सरसीहा के व्यवहार से विद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा था, जिससे छात्र, अभिभावक और स्टाफ सभी प्रभावित हो रहे थे। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “शिक्षा के पवित्र क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अनैतिकता और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई कर स्पष्ट संकेत दिया कि ऐसे मामलों में प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है। यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker