Shubman Gill ने इंग्‍लैंड में बल्‍ले से मचाया कोहराम

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 13 जुलाई को इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया।

गिल इंग्लैंड की धरती पर किसी टेस्ट सीरीज (India vs England Test 2025) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने 2 रन बनाने के साथ ही ये बड़ा मुकाम अपने नाम किया।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक कुल 603 रन बना लिए हैं।

Shubman Gill बने नंबर-1, द्रविड़ को पछाड़ा
दरअसल, साल 2002 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में 602 रन बनाए थे। इंग्लैंड में भारत के लिए टेस्ट सीरीज में द्रविड़ ही सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय थे, लेकिन अब शुभमन गिल (Shubman Gill Test Runs) ने केवल तीन मैचों की 6 पारियों में 603 रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में गिल सिर्फ 16 रन बना सके थे, लेकिन दूसरी पारी में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इंग्लैंड की धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

प्लेयरसालमैचरन
शुभमन गिल20253*607*
राहुल द्रविड़20024602
विराट कोहली20185593
सुनील गावस्कर19794542
राहुल द्रविड़20114461

कोहली के रिकॉर्ड पर गिल की नजरें
भारत (IND Vs ENG) के लिए टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट में 732 रन बनाए थे। गिल के पास अब कोहली और गावस्कर दोनों के रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है।

किंग कोहली ने बतौर कप्तान 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच में 655 रन बनाए थे। वहीं, साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 610 रन बनाए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker