छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर नक्सली मुठभेड़, केंद्रीय कमेटी मेंबर समेत तीन ढेर

आंध्र प्रदेश और सुकमा जिले के सीमावर्ती बॉर्डर पर ग्रे और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ग्रेहाउंड को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक नाम गरियाबंद में मारे गए केंद्रीय कमेटी मेंबर चल पति की पत्नी अरुणा का भी सामने आ रहा है।

मारेडवेल्ली के जंगलों में गजरला रवि उर्फ उदय (सीसीएम/सचिव, एओबीएसजेडसी), रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा (एसजेडसीएम, एओबीएसजेडसी और डब्ल्यू/ओ चलपति, सीसीएम, जो हाल ही में सीजी में एक ईओएफ में मारे गए थे) और अंजू (एसीएम/एओबीएसजेडसी) गांव- कोंडामोडालू, देवीपटनन्नम वन क्षेत्र, पीएस-मारेडुमिली में एपी ग्रेहाउंड्स और माओवादियों के बीच आयोजित एक ईओएफ में मारे गए थे।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडवेल्ली जंगल में आंध्र प्रदेश सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ में तेलंगाना के विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य गजरला रवि और अरुणा की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने मौके से 2 एके-47 राइफलें और अन्य उपकरण जब्त की हैं। मामले की पुष्टि अल्लूरी सीताराम के एसपी के द्वारा की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker