पोलिंग बूथों पर रोपे जाएंगे दो लाख पौधे, पांच जून से अभियान, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहल

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से वृहद पौधरोपण व जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश में दौ लाख पौधे रोपे जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर प्रदेशभर में विश्व पर्यावरण दिवस से वृहद पौधारोपण एवं मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को सचिवालय में इस अभियान की तैयारियों के संबंध में अभियान से जुड़े सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरुकता एवं पौधारोपण अभियान पांच जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से जुलाई माह के अंत तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 11,700 से अधिक पोलिंग बूथ हैं।

अभियान में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सबसे बुजुर्ग, नए एवं महिला मतदाताओं से पौधरोपण कराया जाएगा। अभियान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि पौधरोपण के बाद उन पौधों की देखभाल के लिए भी संबंधित लोगों से सहयोग लिया जाएगा। बैठक में वन विभाग, उद्यान विभाग, शहरी विकास विभाग, एमडीडीए, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग, पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हरेला का संदेश, वोट बने विशेष
एसीईओ डॉ. जोगदंडे ने बताया कि इस अभियान को लोकपर्व हरेला के साथ जोड़ते हुए पूरे जुलाई माह तक चलाया जाएगा। जून माह की थीम एव्री ड्रॉप ऑफ रेन, एव्री वोट काउंट और जुलाई की थीम हरेला का संदेश, वोट बने विशेष रखी गई है।

इन थीम्स को मतदाता जागरुकता से जोड़ते हुए प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारी एवं सीडीओ के माध्यम से अभियान चलाए जाएंगे। एसीईओ ने बताया कि सीईओ कार्यालय की ओर से पौधरोपण करने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker