इंदौर: ट्रीटमेंट प्लांट के उपचारित पानी से जिंदा रहेंगे 12 लाख पौधे

प्रोजेक्ट के लिए 11 करोड़ रुपये नगर निगम खर्च कर रहा है। कबीटखेड़ी से रेवती रेंज तक दस किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।कबीटखेड़ी एसटीपी पर 180 एचपीक्षमता के पंप लगाए जाएंगे। पानी एकत्र करने के लिए प्लांट पर तीन कुएं भी बनाए जाएंगे।

इंदौर की रेवती रेंज में पिछले साल जुलाई माह में 12 लाख पौधे लगाकर विश्व किर्तीमान बनाया गया था। अब उन पौधों की को मरने से बचाने के लिए नगर निगम 12 किलोमीटर लंबाई में लाइन बिछाने जा रहा है। इस काम का भूमिपूजन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। कबीटखेड़ी प्लांट के उपचारित जल से पौधों को हरा-भरा रखने की तैयारी की गई है।

इस प्रोजेक्ट के लिए 11 करोड़ रुपये नगर निगम खर्च कर रहा है। कबीटखेड़ी से रेवती रेंज तक दस किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। कबीटखेड़ी एसटीपी पर 180 एचपीक्षमता के पंप लगाए जाएंगे। पानी एकत्र करने के लिए प्लांट पर तीन कुएं भी बनाए जाएंगे। पानी सीधे रेवती रेंज की पहाड़ी तक जाएगा।

जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि यह परियोजना 11.88 करोड़ रुपए की लागत से संपन्न की जा रही है, जिसके अंतर्गत कबीटखेड़ी से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक रियूज्ड पानी को पहुंचाया जाएगा। यह जल 12 लाख पौधों की नियमित सिंचाई में उपयोग किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के मौके पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर अब हरियाली में भी नंबर वन रहेगा। इस साल भी शहर में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पिछले साल जनभागीदारी से इंदौरवासियों ने सबसे ज्यादा पौधे लगाकर रिकार्ड अपने नाम किया था। हमारी कोशिश है कि शहर में हरियाली बढ़े और गर्मी में शहर का तापमान कम रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker