खौफ के साए में पाकिस्तान, ISI चीफ असीम मलिक को सौंपी NSA की कमान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार कोई न कोई कदम उठा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में नए सदस्यों को जोड़ा है और आलोक जोशी को अध्यक्ष बनाया है। इस बीच पाकिस्तान ने भी अपने नए एनएसए की नियुक्ति की है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। मलिक को सितंबर 2024 में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था और अब उन्हें एनएसए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मलिक ने एडजुटेंट जनरल के रूप में भी किया है कार्य

आईएसआई का प्रमुख बनने से पहले असीम मलिक ने पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में एडजुटेंट जनरल के रूप में भी कार्य किया है, जहां उन्होंने कानूनी और अनुशासनात्मक मामलों सहित सैन्य प्रशासनिक मामलों की देखरेख की थी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, एडजुटेंट जनरल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कुछ प्रमुख घटनाएं भी पाकिस्तान में घटी थी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और फिर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करना शामिल है।

बलूचिस्तान में संभाली थी डिवीजन की कमाल
असीम मलिक ने अपने करियर के दौरान बलूचिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान में भी डिवीजनों की कमान संभाली है। यह दोनों ही क्षेत्र पाकिस्तान को भारी सुरक्षा चुनौतियां पेश करते रहे हैं।

पाकिस्तान सरकार ने मलिक की नियुक्ति ऐसे समय में की है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत ने फिर लिया पाक पर एक्शन
इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए हैं। हालिया कठोर कदमों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान के कई जाने-माने कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट और चैनलों को निलंबत कर दिया है।

पाकिस्तान के कलाकार हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। अब सरकार ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट और चैनलों को भारत में निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और शुक्रवार को सातनें दिन भी संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई थी।

पीएम मोदी ने सेना को दी ‘खुली छूट’
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और फिर उन्हें सजा देगा। पीएम मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा कि पहलगाम हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को ‘खुली छूट’ है।

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी
वहीं, पाकिस्तान की तरफ से गीदड़ भभकी लगातार जारी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि पहलगाम हमले में उसका कोई लेना-देना नहीं है और धमकी दी कि अगर उसे उकसाया गया तो वह कड़ी प्रतिक्रिया देगा।

पाक आर्मी चीफ हुए लापता?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिए थे। इसके बाद से लगातार मुनीर की आलोचना हो रही थी। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुनीर ‘पाकिस्तान छोड़कर भाग गए हैं’।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के बारे में सोशल मीडिया पर हैशटैग और मीम्स की बाढ़ आ गई है। ऐसी खबरें आ रही है कि भारत द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद मुनीर ‘मीसिंग इन एक्शन’ (कार्रवाई में लापता) हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा
सोशल मीडिया पर छाए दावों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या फिर रावलपिंडी में एक बंकर में छिपे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के तमाम बड़े नेताओं ने भारत के खिलाफ अपनी बयानबाजी दोगुनी कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker