Jab We Met में ‘आदित्य’ का रोल छिनने से टूट गए थे Bobby Deol, अब छलका दर्द

बॉलीवुड में किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता। कई बार किसी एक फैसले से किसी का करियर अर्श से फर्श पर आ जाता है, तो किसी गुमनाम चेहरे को रातोंरात स्टारडम मिल जाता है। बॉबी देओल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 2000 के दौर में बॉबी देओल का करियर बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहा।

वह एक ऐसी फिल्म की तलाश में थे जो उनके डूबते करियर को सहारा दे सके। उनके हाथ एक फिल्म भी लगने वाली थी जो शायद उनकी किस्मत पलट सकती थी लेकिन उन्हें ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया गया। यह फिल्म थी इम्तियाज अली की जब वी मेट (Jab We Met) जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

बॉबी देओल ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की दी थी सलाह
शायद ही आपको पता हो कि पहले बॉबी देओल फिल्म में आदित्य (शाहिद का किरदार) बनने वाले थे। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि भले ही उन्हें फिल्म फॉर्मली ऑफर नहीं की गई थी, लेकिन जब यह बन रही थी तब वह इसमें काम करने वाले थे। इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, “मुझे ऑफर नहीं की गई थी। उस वक्त जब सोचा ना था (इम्तियाज अली डायरेक्टर) मूवी बन रही थी, मैंने उसका रश प्रिंट देखा। मैंने इम्तियाज से कहा, “देखो तुम्हारे साथ काम कर रहा हूं, इसलिए एक स्क्रिप्ट लिखो।” तो उन्होंने मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखन शुरू कर दिया। मैंने उस फिल्म (जब वी मेट) को बनाने के लिए बहुत मेहनत की, मैं बहुत से लोगों से मिला।”

बॉबी ने अरेंज कराया था प्रोड्यूसर
बॉबी देओल ने कहा कि वी मेट के लिए उन्होंने एक प्रोड्यूसर से भी बात की थी, लेकिन फिर वे इम्तियाज को डायरेक्टर के तौर पर लेना नहीं चाह रहे थे। अभिनेता ने कहा, “मैंने प्रोड्यूसर अष्टविनायक से बात की। दरअसल, वह मेरे पास एक फिल्म बनाने के लिए आए थे। मैंने उन्हें इम्तियाज को लेने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, इम्तियाज नहीं। हम किसी दूसरे निर्देशक के साथ जाना चाहते हैं।’ उस समय इम्तियाज और मैं वाकई अच्छे दोस्त थे, हम अब भी हैं, लेकिन उस समय हम बहुत करीब थे।”

करीना से भी करवाया था इंट्रोड्यूस
बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि पहले जब वी मेट के लिए दो अभिनेत्रियों को अप्रोच किया गया था जिनसे मुलाकात भी उन्हीं ने करवाई थी। एक्टर ने कहा- फिर उन्होंने कहा कि उन्हें करीना कपूर चाहिए, इसलिए मैंने किसी के जरिए करीना से मुलाकात तय की लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। उसके बाद मैंने प्रीति जिंटा से बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने कहा- मैं अभी यह नहीं कर सकती, मैं इसे बाद में करूंगी।”

बॉबी देओल ने कहा कि इतनी कोशिश के बावजूद उन्हें फिल्म से अचानक ही रिप्लेस कर दिया गया। जिससे एक्टर का दिल टूट गया था। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री ऐसी है कि जिस निर्माता को मैंने इम्तियाज को लेने का सुझाव दिया था, उसने उन्हें ले लिया। इस बीच उन्होंने मुझे बाहर निकाल दिया और उनकी जगह करीना और शाहिद को ले लिया। ऐसा ही हुआ।” बॉबी का कहना है कि वह उस समय बहुत अपसेट हुए थे। उनका दिल टूट गया था। शायद यही लिखा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker