बहराइच में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में भीषण टक्कर, ट्राली पलटी: कार सवार 5 लोग घायल…

बहराइच के नानपारा-लखीमपुर मार्ग स्थित मटिया मोड पर बुधवार की देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार मिहिपुरवा के 5 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। कार के भी परखच्चे उड़ गए।

बता दें कि मिहींपुरवा बहराइच-लखीमपुर नानपारा हाईवे गायघाट मटिहा मोड़ के पास मोहन बाबा गिरी मंदिर के निकट एक स्विफ्ट कार एवं मिहींपुरवा की तरफ से जा रही खाली ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार एक व्यक्ति का हाथ कट गया तथा महिला बुरी तरह घायल हो गई। वहीं 3 लोगों को मामूली चोटे आई है।

मालूम हो कि कुड़वा कल्लू गोढ़ी निवासी अजय कुमार पिंकू पुत्र विनोद एवं गायत्री देवी पत्नी देव कुमार, आशीष पुत्र जगनमोहन व एक बालिका सवार थी। ट्रैक्टर से टक्कर होने पर कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना बीच रोड पर हुई थी इसलिए आवागमन थोड़ी देर के लिए रुक गया परंतु गायघाट चौकी प्रभारी एवं पुलिस जवानों द्वारा तत्काल घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएससी पहुंचाया गया तथा आवागमन बहाल कराया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी आनंद चौरसिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद प्रभारी डॉ थानेदार, डॉक्टर कटिहार, आशीष गुप्ता एवं अन्य चिकित्सा द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल को बहराइच रेफर करा दिया। थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाया गया है। वहीं आवागमन सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है शांति व्यवस्था कायम है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker