कैसे करें पैन कार्ड में लगी फोटो चेंज, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इस डिजिटल दुनिया में कई काम ऑनलाइन घर बैठे ही पूरे किए जा सकते हैं। फिर चाहे वो आधार कार्ड में कोई बदलाव हो, Form भरना हो या पैन कार्ड में चेंज करना हो। ये सभी काम ऑनलाइन तरीके से हो सकते हैं।
आज हम जानेंगे कि घर बैठे ही पैन कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे चेंज की जा सकती है। अगर आपके इलाके में इंटरनेट सेवा कम हो, तो आप ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन पैन कार्ड की फोटो चेंज
स्टेप 1- सबसे पहले आपको utiitsl की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल करने पर पैन सर्विस का ऑप्शन दिया जाएगा।
स्टेप 3- यहां आपको दूसरे नंबर Change/Correction Of Pan Card ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर यहां पहले नंबर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद यहां आपको ऑप्शन दिया जाएगा कि फिजिकल और डिजिटल में बदलाव करना है
या किसी एक में ही बदलाव चाहिए।
स्टेप 6- इसके बाद Sign ऑप्शन चुनें, जिसके बाद पैन अकाउंट नंबर दर्ज करें।
स्टेप 7- पैन कार्ड मोड ऑप्शन में दिए गए विकल्प में से चुने।
स्टेप 8- सबमिट पर क्लिक कर, यहां आपसे पूछा जाएगा कि किस तरह का बदलाव चाहते हैं।
स्टेप 9- इसके बाद जो फोटो लगानी है, उसका चुनाव करें।
ये ध्यान रखें कि आपकी फोटो का साइज 4.5cm x 3.5cm होना चाहिए। इसके साथ ही फोटो JPEG में हो।
फोटो चेंज के आवेदन के बाद आपको एक ट्रैक नंबर दिया जाता है। इससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कैसे करें स्टेटस चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Utiitsl की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको 7वें नंबर पर ट्रैक स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 3- इस पर क्लिक करने के बाद, यहां आपको ट्रैक नंबर डालना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
स्टेप 5- कैप्चा दर्ज कर Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अंत में आपको पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा।
कितना लगता है चार्ज?
अगर आप पैन कार्ड में फोटो का बदलाव करते हैं, तो इसके लिए कुछ रुपये चार्ज के रूप में देने होते हैं। भारतीय नागरिकों के लिए ये चार्ज लगभग 91 रुपये है, वहीं विदेशी नागरिकों के लिए ये चार्ज 862 रुपये है। आप ये चार्ज या शुल्क यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।