मंगलवार को भी नहीं रुका छावा का तांडव, Jaat और Sikandar के सामने से उड़ा ली मोटी रकम

लगता है विक्की कौशल इस साल के बॉक्स ऑफिस किंग का राज पहनकर ही मानेंगे। उनकी 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ न तो सिनेमाघरों से हटने का नाम ले रही है और न ही बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतर रही है। विक्की और रश्मिका मंदाना स्टारर पहले ‘सिकंदर’ के लिए मुसीबत बनी और अब जाट के रास्ते में कांटे बिछाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 

फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 61 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई डबल डिजिट में है। अब तक छावा के खाते में कितने करोड़ आए हैं और जाट को विक्की कौशल की फिल्म तक पहुंचने के लिए कितने करोड़ की कमाई करनी है, खबर में पढ़ें एक-एक डिटेल: 

छावा ने मंगलवार को किया इतने करोड़ का बिजनेस  

मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी छावा की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ के साथ हुई थी। पहली बार विक्की कौशल को ऐतिहासिक किरदार निभाते हुए देखना फैंस के लिए ट्रीट था। फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक की तारीफ मिली। विक्की कौशल की फिल्म की कमाई बढ़ती गई और छावा 600 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठ गई। 

ऐसा लगा था कि ‘सिकंदर’ आकर छावा को इस सिंहासन से उतार देगा, लेकिन कुछ दिनों में सलमान खान की मूवी की बॉक्स ऑफिस पर हालत बद से बद्दतर हो गई। ‘जाट’ का भी काफी बज बना, लेकिन ये भी छावा को नहीं रोक पाई। कछुए की रफ्तार से चलते-चलते और धीरे-धीरे शिकार करते हुए छावा 61वें दिन में पहुंच चुकी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 61वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 18 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है, जबकि सिकंदर 17वें दिन सिर्फ 27 लाख कमा पाई है।

वर्ल्डवाइड 806.97 करोड़
इंडिया नेट 601.07 करोड़
ओवरसीज 91 करोड़
हिंदी टोटल 585.2 करोड़ 
तेलुगु कलेक्शन 15.87 करोड़
हिंदी मंगलवार कमाई18 लाख रुपए 

61 दिनों में छावा के खाते में आए कितने करोड़ रुपए 

50 दिन से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर बिता चुकी छावा ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर  601.07 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। छावा की कमाई तक पहुंचने के लिए सिकंदर को 492 और जाट को 538 करोड़ की कमाई करनी पड़ेगी, जो बिल्कुल नामुमकिन सा लगता है। 

इसके अलावा छावा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा है। इस मूवी ने दुनियाभर में अब तक 806.97 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 91 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। फिलहाल अप्रैल तक बॉक्स ऑफिस की गद्दी अगर किसी की है, तो वह छावा है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker