Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म

दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करीब 14 साल बाद उन्होंने बंगाली सिनेमा में वापसी की है और उनकी नई फिल्म ‘पुरातन’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और समीक्षक भी उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने अपनी फिल्म के साथ-साथ अपने पोते-पोती यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के करियर पर भी खुलकर बात की।

इब्राहिम की फिल्म पर शर्मिला टैगोर की राय
सैफ अली खान के काम को देखते हुए फैंस को इब्राहिम अली खान से काफी उम्मीद थी। ऐसे में दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरने में अभिनेता असफल हो गए थे। शर्मिला टैगोर से जब इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के अपनी राय रखी।

शर्मिला ने कहा, “इब्राहिम बहुत स्मार्ट लग रहे हैं और उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है। उन्होंने पूरी मेहनत की है। लेकिन सच कहूं तो फिल्म उतनी अच्छी नहीं थी। ये बातें शायद पब्लिकली नहीं कहनी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार फिल्म ही दमदार होनी चाहिए।”

सारा अली खान के करियर पर दिया अपडेट
वहीं अपनी पोती सारा अली खान की मेहनत और क्षमता को लेकर शर्मिला टैगोर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सारा एक अच्छी कलाकार है। वह बहुत मेहनती है और काफी कुछ कर सकती है। उसमें काबिलियत है और वह लगातार खुद को साबित कर रही है।”

एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने ‘पुरातन’ को लेकर कहा कि यह उनकी आखिरी बंगाली फिल्म हो सकती है। उन्होंने बताया, “मुझे कोलकाता और बंगाली सिनेमा से बेहद प्यार है, लेकिन अब मैं पहले जैसी फिट नहीं हूं। लंबे शूटिंग शेड्यूल मेरे लिए अब मुश्किल हैं। इसलिए हो सकता है कि यह मेरी आखिरी बंगाली फिल्म हो।”

नादानियां के बाद ट्रोल हुए थे इब्राहिम और खुशी
नादानियां को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में दो लवर्स की कहानी दिखाई गई थी। दर्शकों फिल्म में इब्राहिम और खुशी पसंद नहीं आई थी। कई लोगों ने दोनों के एक्टिंग सीखने तक की हिदायत दे दी थी। कई सेलेब्स ने फिल्म की कमियों पर बात की थी।

फिल्म में जुगल हंसराज, महिमा चौधरी, दी मिर्जा और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। हालांकि करण जौहार समेत कई लोगों ने इब्राहिम और खुशी को डीफेंड भी किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker