कासगंज गैंगरेप मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी कासगंज और उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।

इस प्रकार की गई है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:
अखलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर, निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कॉलोनी
अमित कुमार, निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी, थाना ढोलना
सोनू उर्फ सत्यपाल और रिंकू, दोनों निवासी हिम्मतपुर सई
अजय कुमार, निवासी नगला बीच, थाना ढोलना
सौरभ, निवासी कोठरा, थाना ढोलना
बृजेश कुमार, निवासी नगला थान
सोनू कुमार, निवासी हिम्मतपुर सई

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद जब इन सभी आरोपियों को थाने से बाहर लाया गया, तो वे हाथ जोड़ते और लंगड़ाते हुए नजर आए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

‘दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे’
बताया जा रहा है कि इस मामले ने जिले भर में आक्रोश फैला दिया है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और उसे मेडिकल देखरेख में रखा गया है। पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की सजगता के चलते इतनी बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker