Sikandar का समीकरण बिगाड़ने के बाद Jaat को भी नहीं छोड़ेगी छावा? मंगलवार को मचाया गदर

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 के बाद अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खौफ बनाया हुआ है, तो वह विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा है। 14 फरवरी को रिलीज हुई मूवी को सिनेमाघरों में आए हुए 50 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। 

46वें दिन जब बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी, तो ऐसा लगा था कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का खाता बंद हो जाएगा। हालांकि, हुआ इसके अपोजिट और रिलीज के 52वें दिन छावा के कलेक्शन में अचानक उछाल आया और फिल्म फिर से करोड़ों में लौट आई। सलमान खान के सिकंदर के गले की फांस तो ये फिल्म पहले से ही बनी हुई थी, अब मूवी अपने मंगलवार के कलेक्शन के बाद जाट के लिए भी खतरा बन सकती है। कैसे, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल: 

छावा ने अब तक इंडिया में कमा लिए इतने करोड़ 

सिकंदर (Sikandar) के सिनेमाघरों में आने के बाद ऐसा लग रहा था कि छावा ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, उल्टा छावा की मौजूदगी ने ही 26 करोड़ से शुरुआत करने वाली सिकंदर का पूरा बॉक्स ऑफिस पर गणित ही बिगाड़कर रख दिया। हालांकि, विक्की की छावा को भी इतने में चैन नहीं मिल रहा है। ये फिल्म भले ही वीकडेज पर लाखों में आ गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ नहीं रही है। 

सोमवार को हिंदी भाषा में 35 लाख के आसपास का कलेक्शन करने वाली छावा की कमाई में मंगलवार को थोड़ा उछाल देखने को मिला। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 54वें दिन सिंगल डे पर 37 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है, जो बिल्कुल भी खराब नहीं है।  

वर्ल्डवाइड804.4 करोड़
इंडिया नेट603 करोड़
ओवरसीज91 करोड़
हिंदी583.3 करोड़
तेलुगु15.87 करोड़

जाट के लिए कैसे मुसीबत बन सकती है छावा? 

सिकंदर की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गिरती कमाई से ये तो क्लियर हो गया है कि ऑडियंस की डिमांड स्टारडम नहीं, बल्कि कहानी है। ऐसे में अगर जाट की कहानी में दम नहीं निकला तो लोगों के पास दूसरा ऑप्शन छावा है। छावा के क्रेज को देखते हुए अब भी कई थिएटर ओनर्स ने ये फिल्म लगा रखी है।

छावा के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 603 करोड़ के आसपास इंडिया में और 804.4 करोड़ के करीब दुनियाभर में बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 91 करोड़ कमा लिए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker