तेज हवा से बिजली का पोल गिरा, शहीद पथ पर लगी गाड़ियों की लाइन

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में तेज हवा से बिजली का पोल गिर गया। इससे शहीद पथ पर 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। करीब 45 मिनट तक ट्रैफिक रुका रहा। जो पोल गिरा है, उसमें एलएसजी के झंडे लगे हैं। राहगीरों ने आशंका जताई कि इन्हीं झंडों को लगाने के चलते पोल की नींव डैमेज हुई होगी, इसलिए यह गिर गया है। अच्छा हुआ कोई पोल की चपेट में नहीं आया। हालांकि जानकारी के बाद नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई काटी गई और पोल को सही करने का प्रयास किया गया।
मौसम विभाग की मानें तो सुबह से हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे है। दोपहर तक यह स्पीड 50-55 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो जाएगी। हालांकि आज सुबह से ठंडी हवाएं चल रही थी। इसके बाद 8 बजे तक तेज धूप हो गई। अचानक ठंड और फिर गर्मी बढ़ने की वजह यूपी से गुजरा पश्चिमी विक्षोभ है। हालांकि पछुआ हवा ने गर्मी की रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक लखनऊ के अलग अलग इलाकों में हवा की स्पीड 40- 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बदलती रहेगी।