हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ, बोली- मैं जीना चाहती हूं और…

हिना खान जल्दी स्वस्थ होने की राह पर हैं। वह कैंसर से लड़ने के लिए हर कोशिश कर रही हैं, चाहे वो दवा हो या दुआ। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर के मना करने के बावजूद उमराह करने गई थीं। बाद में उनकी डांट भी खानी पड़ी। हिना ने बताया कि यह ट्रिप उनके लिए बहुत जरूरी थी। हिना ने कहा कि वह हेल्दी लाइफ जीना चाहती हैं।
डॉक्टर से पड़ी डांट
हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने पिंकविला को बताया कि करीब 10 महीने का ट्रीटमेंट हो चुका है। वह अभी भी नहीं कह सकतीं कि सब ठीक है। उन्होंने हाल ही में अपनी उमराह ट्रिप के फोटोज डाले थे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो बोलीं, यह ट्रिप मेरे लिए बहुत जरूरी थी। मुझे इमोशनल रिलीज करना था और वो वहीं जाकर हो सकता था। हिना ने कहा कि उनके डॉक्टर ने इस बात पर बहुत डांट भी लगाई है। क्योंकि वहां भीड़ में कई तरह के इनफेक्शंस होने का खतरा होता है।
अल्लाह से मांगी ये दुआ
हिना बोलीं, मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मैंने वहां जो भी दुआ मांगी वो पूरी हो जाए। मैं बोलती रहती हूं कि मैं जीना चाहती हूं। मैं बहुत हेल्दी, अच्छी और लंबी जिंदगी जीना चाहती हूं और बहुत मेहनत से काम करना चाहती हूं। मैंने पहले भी मेहनत से काम किया है। इसलिए दुआ करती हूं कि मुझे जीने दीजिए। मैंने यही बात ऊपरवाले से कही। हिना बोलीं, मैं रोज ईश्वर का आभार व्यक्त करती हूं। पॉजिटिव बातें बोलती हूं। मैं खुद से बोलती रहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं।