दिल्ली मेट्रो स्टेशन से गायब हुई युवती की हत्या, दादी ने सीएम योगी से लगाई गुहार

पूर्वी दिल्ली में सीमापुरी थाने क्षेत्र से 12 मार्च को कोमल नाम की एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। 16 मार्च को युवती का शव नजफगढ़ के नाले में मिला। इस मामले में द्वारका जिला पुलिस ने सुंदर नगरी निवासी आसिफ व जावेद को गिरफ्तार किया है। 

ऐसे की थी युवती की हत्या

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों ने मिलकर युवती की हत्या की थी। कोमल अपनी दादी के साथ सुंदर नगरी में रहती थी। लक्ष्मी नगर में कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला आसिफ उसे बहुत परेशान करता था। 

मेट्रो स्टेशन से युवती को उठा ले गए थे आरोपी

बताया गया कि 12 मार्च को युवती ड्यूटी से दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंची, वहां उसे कार लेकर आसिफ व जावेद मिले। वह दोनों कोमल को कार में जबरन ले गए और नजफगढ़ में हत्या कर दी।

कॉल सेंटर में नौकरी करती थी कोमल

मृतका की दादी विमला ने बताया कि कोमल शाहदरा जिला में सिविल डिफेंस वॉलंटियर थी। गत 28 फरवरी को कोमल ने निर्माण विहार में एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की थी। आसिफ अपनी कैब लेकर अपने दोस्त जावेद को लेकर कोमल को लेने पहुंचा था। 

दादी ने सीएम योगी से लगाई गुहार

वहीं, पीड़िता विमला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि दोनों आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाए और इनका एनकाउंटर किया जाए।

पोस्टमार्टम के बाद चक्का जाम करेंगे परिजन

परिवार का कहना है कि पोस्मॉर्टम के बाद चक्का जाम किया जाएगा। कोमल निगम के फ्लैट में रहती थी। इनके फ्लैट के बराबर में आरोपी जावेद पिछले दो वर्षों से किराए पर रह रहा था। इसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। आसिफ दूसरे ब्लॉक में रहता है।

बताया गया कि कोमल का व्यवहार बहुत अच्छा था, मिलनसार थी। आरोपी जावेद व आसिफ को फांसी की सजा होनी चाहिए।

उधर, पुलिस अभी इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी पुलिस पूछताछ में और भी कुछ अहम राज खोल सकते हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker