पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ के भतीजे हसन नवाज टैक्स डिफोल्टर घोषित, पढ़ें खबर…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज पर लंदन में अंग्रेजी हुकूमत ने एक्शन लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान के मौजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भतीजे हसन नवाज को साल 2025 का टैक्स डिफोल्टर घोषित किया है। अगले माह से उसके खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई शुरू हो सकती है।

10 मिलियन पाउंड है बकाया

लंदन प्रशासन के गैजेट के मुताबिक, हसन नवाज पर लगभग 10 मिलियन पाउंड का आयकर टैक्स बकाया बताया गया है। हसन नवाज पर आरोप लगाया गया है कि वो जानबूझकर टैक्स नहीं चुका रहा है।

बता दें, हसन नवाज की बहन और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान में मुख्यमंत्री हैं। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने से हसन नवाज की संपत्ति नीलाम होने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

साल 2015-16 से बकाया है टैक्स

लंदन प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर इसी महीने जारी की गई सूची में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और वर्तमान प्रधानंमत्री के भतीजे हसन नवाज का भी नाम शामिल है। आधिकारिक सूचना में जानकारी दी गई है कि साल 2015-2016 से यह टैक्स बकाया है और अब उस पर जुर्माने की राशि लगाकर लगभग 10 मिलियन पाउंड हो गया है।

क्या है मामला?

हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक में भी सामने आया था। हसन नवाज और उसके परिवार पर काले धन से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था। हसन नवाज ने इस आरोप के बाद लंदन की अपनी संपत्ति को अलि रियाज मलिक नाम के एक शख्स को 38 मिलियन पाउंड में बेच दिया था।

हसन की क्या है दलील?

हसन नवाज के करीबी लोगों का कहना है कि उसने सारे टैक्स चुका दिए थे। लेकिन जब उनसे ज्यादा आयकर की मांग की गई तो उन्होंने उसे चुकाने से इनकार कर दिया। यूनाइटेड किंगडम के आयकर विभाग ने इस लड़ाई को हाई कोर्ट तक पहुंचा दी, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने हसन को दिवालिया घोषित कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker