बिहार से रेस्क्यू की गई छत्तीसगढ़ की बहनों की आपबीती

बिहार के रोहतास जिले से कुछ दिनों पहले 41 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। नटवार बाजार में स्थित कई नाच पार्टी के ठिकानों पर एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 41 नाबालिग नर्तकियों और चार किशोर बरामद किए गए।
रेस्क्यू की गई सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखती है। रायपुर जिले की रहने वाली चार नाबालिग लड़कियों को उनके पिता ने 50 हजार रुपये में दलाल को बेच दिया था। चारों लड़कियां सगी बहनें हैं। जफाश रायपुर की चार बहनों ने पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए बयान में यह कहा है।
पिता ने चार बेटियों को बेच दिया था
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि रोहतास जिले के नटवार बाजार की नौटंकी में डांस का काम दिलाने के नाम पर दलाल यहां से लेकर गया था। कुछ दिनों बाद ही सभी को देह व्यापार में धकेल दिया। गंदा काम करने से मना करने पर वह लड़कियों की पिटाई भी करता था। दलाल व उसके गुर्गे सभी लड़कियों को एक झोपड़ीनुमा घर में बंधक बनाकर रखते थे।
मां की मौत के बाद पिता ने बेटियों को छोड़ दिया अकेले
पूछताछ के दौरान रायपुर की चार सगी नाबालिग बहनों में से एक ने बताया कि रायपुर की एक सड़क के किनारे उसका परिवार रहता है। कुल पांच बहनें और एक भाई हैं। चार साल पहले मां की मौत के बाद पिता ने सभी को अकेले छोड़ दिया था। तीन साल पहले पिता एक व्यक्ति को लेकर उसके पास आए और कहा कि ये नौटंकी और डांस प्रोग्राम करवाते हैं।
इनके यहां पर नाचने का काम है। चारों बहनों को इनके यहां काम मिल जाएगा। इसके बाद सबसे छोटी बहन और छोटा भाई अच्छे तरीके से रह सकेंगे। पिता ने लालच में आकर बेटियों का सौदा कर दिया।
दलाल ने देह व्यापार के लिए किया मजबूर
रोहतास में चारों बहनों को डांस सिखाया गया। तीन महीने के भीतर चारों स्टेज में नाचने लगीं। इसी बीच उसके मैनेजर ने उससे एक व्यक्ति के साथ सोने के लिए बोला। मना करने पर मारपीट की गई। दलाल ने कहा कि तुम्हारे पिता ने ही बेचा है। इसलिए हमारी हर बात माननी पड़ेगी। दूसरी लड़कियों के साथ भी ऐसा ही होता है। जो लड़कियां अच्छी नहीं दिखती थी, उन्हें रेस्टोरेंट और होटल में वेटर बना दिया जाता था।
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनकी सैलरी ठेकेदार रखता है। ह कुछ पैसा देता और बाकी अपने पास रख लेता था। लड़कियों को बस्ती से अकेले जाने की इजाजत नहीं थी। ठेकेदार के लोग लड़कियों को अपने साथ ले जाते थे और वापस लाते थे। नाबालिगों के बयान के आधार पर उसके पिता और दलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।