बिहार में लड़के की गला काट कर हत्या, शव को घसीट खेत में ले गया, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार में एक नाबालिग लड़के की गला काट कर हुई हत्या से सनसनी फैल गई है। पूर्वी चंपारण के कोटवा में लड़के की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। कोटवा थाना के गढ़वा गांव के समीप नहर के बगल में बुधवार की रात एक किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई। शव को घसीट कर मक्का के खेत में फेंक दिया गया। मंगलवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। किशोर की वीभत्स हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर की पहचान राजापुर मठिया के अफसर मंसूरी के पुत्र शमशाद आलम (16) के रूप में हुई है।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वही एफएसएल की टीम से जांच कराने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर बाहर से तीन दिन पूर्व ही घर आया था। वह गुजरात में रहकर नट बोल्ट के कम्पनी में काम करता था। पिता के मुर्गा दुकान से रात आठ बजे के करीब घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा।

परिजन रात भर उसको खोजते रहे। कोई पता नहीं चलने पर परिजन थाना में लापता होने का आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली। लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker