बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में मामी और भांजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में मामी और भांजे की मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-हसडीहा रोड पर साईं विहार कॉलोनी के पास की है। ट्रक की ठोकर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। ऑटो पर एक ही परिवार के तीन बच्चे समेत नौ लोग सवार थे। मरने वाले मामी और भांजा थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है तो मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान बांका जिले की कंझिया पंचायत अंतर्गत देशड़ा गांव के अगिया देवी (60 वर्ष) और उनके भांजा मुकेश लइया (32 वर्ष) के रूप में की गई है। जबकि घायलों में पुगो देवी (60 वर्ष) और कारी देवी ( 31 वर्ष ) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया। जहां से सभी घायलों को मायागंज रेफर कर दिया गया।

श्राद्ध के बाद होनी थी पूजा, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे भागलपुर

मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले मुकेश के पिता का श्राद्ध कर्म हुआ था। उसी को लेकर घर में पूजा होनी थी। जिसको लेकर सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सहित सभी लोग थोड़ी दूर तक ट्रक के साथ घिसटते चले गए। कुछ दूरी बाद सभी दूर गिर गए। दुर्घटना में मुकेश की मामी अगिया देवी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मुकेश की भी मौत हो गई। वहीं थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

दो पुत्री दिव्यांग, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक मजदूरी का काम करता था। मुकेश अपने पीछे पत्नी किरण देवी के अलावा दो पुत्री और एक छोटे पुत्र को छोड़ गया। दोनों पुत्री भी दिव्यांग है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। दो मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker