उत्तराखंड चारधाम यात्रा टूर का बना प्लान तो जान लें यह नया नियम, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक अहम बैठक ली। उन्होंने ग्रीन नेशनल गेम की तरह हरित चारधाम यात्रा का आयोजन होगा। अफसरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए चारधाम यात्रा में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
सोमवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अफसरों को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण निर्देश भी दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी काम किया जाए। उन्होंने वर्ष 2026 की नंदा राजजात और 2027 के अर्द्धकुंभ मेले के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। यातायात प्रबंधन और पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, पंजीकरण व्यवस्था को और बेहतर बनाने, श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
साथ ही पशुपालन विभाग को समय पर घोड़े- खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर के टिकटों की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा में वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था हो। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए।
हरित चारधाम यात्रा पर फोकस
सीएम धामी ने कहा कि ग्रीन नेशनल गेम की तरह हरित चारधाम यात्रा का आयोजन होगा। अफसरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए चारधाम यात्रा में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाएगी।