गाजियाबाद के खोड़ा में किराये पर रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जाने पूरा मामला

गाजियाबाद के खोड़ा में किराये पर रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मकान मालिक ने ही शराब पिलाने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की थी। अवैध संबंधों का विरोध करने और किराया नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी और मृतक की पत्नी के अवैध संबंध थे, जो रिश्ते में मामा-भांजी लगते थे।

मूलरूप से बिहार के पूर्णिया निवासी 28 वर्षीय युवक खोड़ा में पत्नी के साथ यहां किराये पर रहता था और मजूदरी करता था। युवक जिसके घर में रहता था, वह उसकी पत्नी का रिश्ते में मामा लगता है। गुरुवार सुबह युवक का शव अभयखंड स्थित पार्क में मिला था। युवक बुधवार शाम खोड़ा स्थित पत्नी की बड़ी बहन के यहां गया था। शाम लगभग 7 बजे मकान मालिक का फोन आने पर कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद पत्नी के फोन करने पर उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। परिजन रात भर उसे खोजते रहे थे, और अगले दिन सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

युवक का शव मिलने पर पुलिस ने छानबीन की तो जेब से उसका मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने फोन चालू किया तो आखिरी कॉल मकान मालिक की थी। पुलिस ने जब मकान मालिक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि लगभग दस साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह बेटे और बहू के साथ रहता है। पहले वह राज मिस्त्री था, लेकिन कई साल से मकान में रह रहे आठ किरायेदारों से होने वाली आमदनी से अपना गुजारा कर रहा था।

इस तरह से वारदात को अंजाम दिया

आरोपी ने बताया कि जनवरी में मृतक युवक की पत्नी से उसके संबंध हो गए थे। इसकी जानकारी पति को होने पर महिला ने उससे दूरी बना ली थी। इतना ही नहीं, युवक ने उसका दो माह का किराया 3600 रुपये भी नहीं दिए थे। अवैध संबंधों में बाधक बनने और किराया नहीं देने पर उसने युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वह उसे अपने साथ पार्क में ले गया और शराब पिलाने के बाद नशा होने पर सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह आराम से घर आ गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker