विधानसभा सत्र में विधायक ने गुटखा खाकर थूका, नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार

लखनऊ, इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए तमाम सदस्य पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज यानी मंगलवार को एक सदस्य के गुटखा खाकर थूकने का मामला सामने आया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि विधानभवन को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी 403 सदस्यों की है। जिसने भी गंदगी फैलाई है मैंने सीसीटीवी के जरिए उन्हें देखा है।

नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्पेट साफ करवाई और कहा, जिसने थूका उसको जान रहा हूँ, उनसे इस कार्पेट बदलवाने का दाम लें। विधानसभा के बजट सत्र में सदन की आज की कार्यवाही शुरु होते ही महाना ने कहा ‘‘सदन में एक माननीय सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी फैलायी है। सूचना मिलने पर मैने वीडियो के जरिये उक्त सदस्य को गंदगी फैलाते देखा है। मैं सार्वजनिक रुप से उनका नाम नहीं लूंगा मगर उक्त सदस्य का दायित्व है कि वह स्वयं आकर उनसे मिलें। नहीं मिलने की दशा में मै खुद उन सदस्य को बुला लूंगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा विधानसभा को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि सभी 403 सदस्यों की है जो प्रदेश की 21 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए मेरी अपील है कि सभी सदन समेत समूचे विधानभवन को स्वच्छ रखने में सहयोग दें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker