बेटे के बीच सड़क पर बर्थडे मनाने पर मेयर ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर के बेटे का बीच सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी कर बर्थडे मनाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना तब हुई जब प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की कि किसी भी तरह का कार्यक्रम सड़क पर मनाए जाने पर आपराधिक मामले में कार्रवाई की जाएगी। मामला तूल पकड़ने के बाद मेयर को अपने बेटे की करतूत के लिए माफी मांगनी पड़ी।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महापौर के बेटे ने सड़क पर केक काटा और आतिशबाजी की। मेयर ने अपने बेटे की इस गलती के लिए माफी मांगी है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की ओर से सड़क पर केक काटे जाने मामले को लेकर मुख्य सचिव से जवाब तलब किया था। इसके बाद प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी कि किसी भी तरह का उत्सव भंडारा या कार्यक्रम सड़क पर मनाए जाने पर आपराधिक मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मेयर चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटकर आतिशबाजी कर रहे हैं। यह वीडियो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का है।

वीडियो वायरल होने के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या मेयर के बेटे पर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हाल ही में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर इस तरह की हरकत करने के लिए कार्रवाई की गई थी।

पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बयान दिया कि चौक चौराहों पर इस तरह के आयोजन करना नियमों का उल्लंघन है और यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।

वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनाल चौबे का बयान सामने आया है। मेयर ने कहा कि मेरे बेटे से गलती तो हुई है, अब उसे नियमों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा, “मैं जनता की सेवा करने के लिए आई हूं। मेरे या मेरे परिवारजनों की ओर से कोई भी तकलीफ हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूं।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker