MP के शिवपुरी में 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, जानिए पूरा मामला…

वो कितना तड़पी होगी, कितना रोई होगी,उसने तुमसे रहम की भीख मांगी होगी पर शायद तुम्हारे अंदर एक दरिंदा सवार था जो बस उस मासूम को नोच डाल जाना चाहता था। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 5 साल की बच्ची के साथ वहशियत की सारी हद पार कर देने वाले उस भेड़िए से लोग यही पूछ रहे होंगे। 5 साल की मासूम लड़की प्राइवेट पार्ट्स में 28 टांके हैं, उसका सिर दीवार पर पटका गया और इतने से भी मन नहीं भरा तो उस भक्षक ने उसे हर तरफ से काट लिया। शिवपुरी में खून से लथपथ हालत में मिली 5 साल की मासूम पीड़िता वर्तमान में ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। कमला राजा अस्पताल के डॉक्टरों,जिन्होंने आपातकालीन सर्जरी की ने खुलासा किया कि बच्ची की हालत शुरू में गंभीर थी। जब उसे भर्ती कराया गया, तो डॉक्टर ये मान चुके थे कि लड़की नहीं बचेगी।

शिवपुरी में 5 साल की मासूम के साथ रेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को हुई इस घटना में एक साढ़े 17 साल का लड़का शामिल था, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार,आरोपी लड़की को उसके घर की छत से पास के एक सुनसान घर में ले गया। वहां उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया,जिसके दौरान उसने बार-बार उसका सिर दीवार पर पटका। वह बेहोश पाई गई। जब उसे होश आया,तो उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह उसे अपनी गोद में ले गया और ‘भयानक चीजें’ कीं। परिवार ने मांग की है कि आरोपी को या तो फांसी दी जाए या चौराहे पर गोली मार दी जाए। लड़की को उसके छोटे भाई और अन्य बच्चों ने भी देखा है। आरोपी ने लड़की के भाई और अन्य बच्चों को देख वहां से भाग गया। उसके माता-पिता मासूम की दो घंटे से तलाश कर रहे थे। बाद में उन्हें अपनी बेटी खून से लथपथ हालत में मिली

डॉक्टरों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसके निजी अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए एक जटिल प्रक्रिया करनी पड़ी।हालांकि, वे उसकी स्थिति को स्थिर करने में कामयाब रहे। आंतरिक आघात के कारण चिकित्सा टीम को उसके निजी अंगों पर 28 टांके लगाने पड़े और कोलोस्टोमी करनी पड़ी।आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके साथ किशोर अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सोमवार को भाजपा,कांग्रेस और स्थानीय निवासियों के सदस्य शिवपुरी कलेक्ट्रेट में जमा होने पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें अपराधी के लिए मौत की सजा की मांग की गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker