तस्वीरों पर बवाल कर रही AAP को भाजपा ने दिखाई दिल्ली में भगत सिंह की टूटी मूर्ति

दिल्ली में चुनाव खत्म होने और सरकार बनने के बाद भी सियासत गर्म है। मौजूदा वक्त में दिल्ली में दो मुद्दे हावी हैं। एक कैग रिपोर्ट को लेकर तो दूसरी ओर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर सियासी तनातनी देखी जा रही है। आलम यह कि विधानसभा में हंगामा करने और कार्यवाही बाधित करने को लेकर AAP के 21 विधायक सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन सबके बीच भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर भगत सिंह के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया है।
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। AAP नेताओं ने जिस तरह से विधानसभा में भगत सिंह के नाम का दुरुपयोग किया। वह सबके सामने है। आप के नेता अपने भ्रष्टाचार और सीएजी रिपोर्ट से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यदि आम आदमी पार्टी को देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले नेताओं की कितनी ही चिंता है यह मालवीय नगर के पार्क में खड़ी भगत सिंह की इस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर समझा जा सकता है।
आम आदमी पार्टी के नेता अपने 10 साल के कार्यकाल में किए भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालने और CAG रिपोर्ट से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जो घिनौनी हरकतें अमर शहीद भगत सिंह जी के नाम पर कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। AAP नेताओं का भगत सिंह के प्रति प्रेम कितना सच्चा है, वह करीब तीन साल से मालवीय नगर के पार्क में खड़ी इस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर समझा जा सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सुध लेना यहां के AAP के पूर्व विधायक ने कभी भी जरूरी नहीं समझा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए विपक्ष की नेता आतिशी समेत 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया। अब सस्पेंड विधायकों को 27 और 28 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आतिशी ने अन्य आप विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय से बीआर अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था।