जेल में कैद पूर्व कप्तान इमरान खान का फूटा गुस्सा, रिजवान ‘ब्रिगेड’ की जमकर लगाई क्लास

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बयान दिया। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में वह अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं।

कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से मिली बड़ी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने अपनी बहन अलीमा से बातचीत में भारत के खिलाफ मैच हारने पर दुख जाहिर किया।

Imran Khan ने जेल से ही पाकिस्तान टीम को लगाई लताड़

दरअसल, अलीमा ने अडेलिया जेल रावलविंडी के बाहर बताया कि 1992 में विश्व कप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले इमरान (Imran Khan on Pakistan Performanceने पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मिली हार दुख जाहिर किया।

उन्होंने बताया कि इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का हक दिया जाएगा तो क्रिकेट का अंत में सत्यानाश हो जाएगा। अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी देखा था।

पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। एक्स पर एक पोस्ट में, सेठी, जिनका पीसीबी में आखिरी कार्यकाल दिसंबर 2022 से जून 2023 तक था, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन पर देश का गुस्सा जायज है। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान लगातार हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

उन्होंने कहा, ”क्रिकेट जगत का कहना है कि पाकिस्तान बेहद निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक क्रिकेट टीम जो कभी टी20 (2018) और टेस्ट (2016) और वनडे (1990 और 1996) में नंबर 1 थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिम्बाब्वे के साथ कैसे की जाती है?”

सेठी के अनुसार, ये बदलाव 2019 में शुरू हुआ जब एक नए पीएम(उस समय इमरान खान प्रधानमंत्री थे और एहसान मणि को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में लाए थे) के तहत एक नए प्रबंधन ने घरेलू क्रिकेट संरचना को बदल दिया, जिसने दशकों तक पाकिस्तान की काफी अच्छी सेवा की थी और इसकी जगह एक अनुपयुक्त ऑस्ट्रेलियाई हाइब्रिड मॉडल को ले लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker