होली के पोस्टर हटाए तो 150 प्रोफेसरों को छात्रों ने बनाया बंधक, होल्कर साइंस कालेज में भारी हंगामा

होल्कर साइंस कालेज में कल भारी हंगामा हुआ। होली के पोस्टर हटाने के बाद छात्र नेताओं ने कालेज के यशवंत हॉल में 150 से अधिक प्रोफेसरों को बंधक बना लिया। ये विवाद 30 मिनट तक चला। छात्र नेताओं ने परिसर में होली मिलन समारोह के पोस्टर लगाए थे जो शर्मा कोचिंग क्लासेस द्वारा प्रायोजित थे। प्राचार्या डॉ.अनामिका जैन के निर्देश पर ये पोस्टर हटा दिए गए। छात्र नेताओं को जब इसकी जानकारी लगी तो वे यशवंत हॉल पहुंचे जहां प्राचार्या फेकल्टी की बैठक लेने गई थीं। छात्र नेताओं ने चैनल गेट बंद कर दिया और बाहर चैनल गेट पर लकड़ी का टुकड़ा लगा दिया जिससे कोई बाहर नहीं आ सका। उन्होंने मेन स्विच भी ऑफ कर दिया जिससे बिजली बंद हो गई। 30 मिनट तक सभी भीतर बंद रहे। बाहर छात्र नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।

एक कर्मचारी ने हॉल की खिडक़ी से बमुश्किल बाहर निकलकर गेट खोला। इस दौरान कई महिला फैकल्टी घबरा गईं। प्राचार्य डॉ. जैन ने कलेक्टर से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से आयोजन की मंजूरी नहीं दी थी। बिना अनुमति लगे पोस्टर हटाए थे। किसी शर्मा कोचिंग को स्पांसर बना दिया गया था। इस घटना से फैकल्टी व प्रोफेसरों में काफी नाराजगी है।

छात्र नेता आलेख द्विवेदी,एबीवीपी के रीतेश पटेल ने बताया कि 7 मार्च को आयोजित होली मिलन समारोह की अनुमति लेने गए थे। अनुमति देने के बाद ही पोस्टर लगाए गए थे। इसका कारण पूछा तो प्राचार्य बात करने के बजाय मीटिंग में चली गई थीं। सोमवार को पूरे परिसर में शर्मा कोचिंग के सहयोग से आयोजन के पोस्टर लगा दिए गए। कॉलेज प्रशासन ने इन्हें हटवाया तो छात्र नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच प्राचार्य फैकल्टी की मीटिंग के लिए यशवंत हॉल गईं तो छात्र नेता वहां भी पहुंच गए। नारेबाजी करने लगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker