10वीं, 12वीं का परीक्षा शुरू, सीएम योगी ने दी बधाई, मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को खिलाई मिठाई

लखनऊ,कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आज, सोमवार सो शुरू हो गई हैं। जो 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस वर्ष 54.37 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। परीक्ष के लिए राज्यभर में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की नई व्यवस्था की गई है। इस बीच प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज पहुंची, जहां उन्होंने परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए परीक्षा देने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें।
परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं! यूपी के बलिया जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तगड़ी तैयारी की है। जिले में कुल 1 लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। जिसके लिए 163 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं। नकल करते पकड़े जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना और आजीवन जेल की सजा सुनाई जाएगी। प्रश्न पत्र खोलते समय 3 लोगों के हस्ताक्षर होंगे, नगरा, भीमपुरा क्षेत्र के सेंटरों पर विशेष निगरानी की जा रही है।