कैंसर से जूझ रहे IPS ऑफ‍िसर केवल खुराना का न‍िधन, द‍िल्‍ली के अस्‍पताल में ली आख‍िरी सांस

कैंसर से जूझ रहे IPS अध‍िकारी केवल खुराना का रविवार को न‍िधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आख‍िरी सांस ली। वह 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी थी। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी। सीनियर आईपीएस केवल खुराना के निधन से पुलिस के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है।

वह हरिद्वार और देहरादून के भी एसएसपी रह चुके थे। उन्होंने देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारा, साथी अपराध को नियंत्रण में भी विशेष भूमिका निभाते रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है।

शोक में डूबा पर‍िवार

आपको बता दें क‍ि केवल खुराना अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे। उनके असमय निधन से परिवारीजनों, उत्तराखंड पुलिस महकमे, उनके सहयोगियों, दोस्तों और शुभचिंतकों में शोक की लहर देखने को म‍िल रहा है।

पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में लाया जाएगा शव

अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी किशन नगर में लाया जाएगा। आईपीएस केवल खुराना कई जिलों में एसपी, एसएसपी, निदेशक यातायात और होमगार्ड के पर पर तैनात रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह उपचाराधीन थे।

मैक्‍स अस्‍पताल में ली आख‍िरी सांस

वह पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका द‍िल्‍ली के मैक्‍स अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहीं अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सीनियर व 2004 बैच के आईपीएस के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने में न‍िपुण थे।

साहित्य व संगीत में थी खास रुच‍ि

इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनकी चर्चा भी रही। साहित्य व संगीत में भी आईपीएस केवल खुराना की विशेष रुचि थी व एक गजल गायक के रूप में उभरकर सामने आए थे।

म‍िल चुके हैं कई अवार्ड

आपको बता दें क‍ि आईपीएस अध‍िकारी केवल खुराना उत्‍तराखंड के पहले यातायात निदेशक भी बने थे। इस दौरान उन्‍होंने करीब चार सालों तक यह जिम्मेदारी संभाली थी। उन्‍हें ट्रैफिक ऑय एप लांच कराने और यातायात सुधार के लिए फिक्की की ओर से अवार्ड देकर सम्‍मान‍ित भी कि‍या गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker