जोमैटो और जियो फाइनेंशियल निफ्टी50 में होगी एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) यानी निफ्टी के 50 कंपनियों में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। 21 फरवरी को एनएसई ने बताया किया कि जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री निफ्टी50 इंडेक्स में होने जा रहा है। यह बदलाव 28 मार्च 2025 से प्रभावी हो रहा है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनी जियो सरकारी कंपनी भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और एफएमसीजी सेक्टर कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेने जा रहे हैं। यह निफ्टी50 इक्वलवेट इंडेक्स भी दिखेगा।
यह बदलाव 1 अगस्त से 31 जनवरी तक के फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर तय किया गया है। बता दें, जोमैटो के शेयरों का भाव शुक्रवार को 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 230.25 रुपये के लेवल पर था। 2025 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, जियो फाइनेंशियल के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत 2025 में गिरा है।
निफ्टी100 इंडेक्स
निफ्टी100 इंडेक्स में भी कई बदलाव देखने को मिलने जा रहा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस, हुंडई मोटर्स निफ्टी100 इंडेक्स में जुड़ने जा रहा है। वहीं, अडानी टोटल गैस, भारत हैवी इलेक्ट्रिक्लस लिमिटेड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (NHPC) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निफ्टी100 इंडेक्स से बाहर जाएगा।
निफ्टी200 में भी बदलाव होंगे
अब निफ्टी200 इंडेक्स में भी बदलाव देखने को मिला है। ग्लेनमार्क फार्मा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नेशनन एल्युमिनियम कंपनी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को निफ्टी200 में जोड़ा जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक और प्रीमियर एनर्जीज भी इंडेक्स से जुड़ेंगे।
निफ्टी200 से Balkrishna Industries, डेल्हीवरी, फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावणकोर, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, एमआरपीएल, एलसी इंडिया, पूनावाला फिनकॉर्म, सुंदरम् फाइनेंस और केमिकल्स से बाहर से जाएंगे।