विधानसभा सत्र में रागिनी के सवाल पर योगी का जवाब, आपकी पीड़ा को समझ सकता हूं, आपका बयान आपके नेता जैसा है

लखनऊ, यूपी विधानसभा में बजट सत्र का शुक्रवार को चौथा दिन रहा। बजट में प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक सचिन यादव ने होमगार्ड की भर्ती का मुद्दा उठाया। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसका जवाब दिया। कहा- योगी सरकार ने दो बार होमगार्ड का भत्ता बढ़ाया है। अब होमगार्ड को 918 रुपए प्रतिदिन भत्ता मिलता है। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- यूपी में डबल इंजन की सरकार फेल होती जा रही है। देश को विश्वगुरु बनाने की बात की जा रही है। लेकिन देश पटरी से उतर रहा है। अमीर-अमीर हो रहा है। गरीब-गरीब हो रहा है। 2010-11 की तुलना में मिडिल क्लास की आय कम हुई है।
नियमित वेतनभोगी महिलाएं पहले 22ः थी, जो अब 16ः हो गईं। सीएम योगी ने रागिनी के सवाल का जवाब दिया। योगी ने कहा- आपकी पीड़ा को समझ सकता हूं। आपके नेता (अखिलेश यादव) बोलते हैं कि भारत कभी विकसित देश नहीं बन सकता है। आपका बयान सपा के अनुरुप ही है। भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हो सकता है इसमें कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा हो। क्योंकि, वह देश के विकास को अच्छा नहीं मानते हैं। वहीं, विधान परिषद में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों का वेतन बढ़ाए जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्र मानदेय आधारित संविदा कर्मी हैं। ध्रुव कुमार ने पूछा कि संविदा कर्मी का मानदेय 20000 किए जाने की घोषणा बजट में की गई है। शिक्षा मित्र को भी 20000 मिलेगा या नहीं? इस पर मंत्री ठोस जवाब नहीं दे सके।
इससे पहले, गुरुवार को योगी 2.0 सरकार ने अपना बजट पेश किया। इस बजट में लोकसभा चुनाव में हुई हार और 2026 के विधानसभा चुनाव की चिंता नजर आई है। सरकार ने सभी युवा, छात्र, किसान समेत सभी वर्गों को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। हालांकि, विपक्ष ने बजट को सिरे से नकार दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बजट बडे ढोल की तरह है। यह अंदर से खोखला है। भाजपा किसी का विकास नहीं कर सकती है।