MP में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 139 कलाकारों ने 24 घंटे किया डांस

मध्य प्रदेश ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि की है। राज्य में चल रहे 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाा है। कलाकारों ने 24 घंटे से ज्यादा समय तक डांस कर सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि डांस की शुरुआत बुधवार दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर हुई, जो गुरुवार दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर खत्म हुआ।

क्लासिकल डांस 24 घंटे, नौ मिनट और 26 सेकंड तक बिना रुके जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि प्रस्तुति को विश्व रिकॉर्ड घोषित करने के बाद गिनीज टीम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया। अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम और ओडिसी की प्रस्तुतियां दी गईं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कलाकारों को बधाई दी और कहा कि यह भारतीय संस्कृति की दिव्य अभिव्यक्ति है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘शिल्प और नृत्य कला के अद्भुत संगम की भूमि खजुराहो में बना विश्व रिकॉर्ड… मंदिरों की छांव में जीवंत हुए कला संस्कृति के सबसे बड़े समारोह खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 नर्तकों के दल की 18 समूहों में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी एवं ओडिसी शास्त्रीय नृत्यों की लगातार 24 घंटे से अधिक तक चली अनूठी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, इसकी गूंज न केवल खजुराहो, बल्कि भारतीय संस्कृति की भी दिव्य अभिव्यक्ति है, जिसके लिए सभी नृत्य कलाकारों को बधाई देता हूं। आज खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अलंकरण समारोह में कला क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।’

सीएम ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड अद्भुत है, जहां पत्थर चमके तो हीरा कहलाता है, मनुष्य चमके तो बुंदेला कहलाए और कला चमके तो खजुराहो की कला कहलाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker