लिस्ट होते ही इस शेयर को बेचने की होड़, लगा लोअर सर्किट

शनमुगा अस्पताल का आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज शुक्रवार, 21 फरवरी को बाजार में सपाट शुरुआत हुई। बीएसई एसएमई पर यह शेयर ₹54 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस के समान ही था। लिस्टिंग के बाद स्टॉक गिरकर ₹51.30 पर आ गया और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया।

13 फरवरी को खुला था IPO

बता दें कि आईपीओ 13 फरवरी से 17 फरवरी तक बोली के लिए खुला था और इसमें 2.51 गुना बोलियां आईं। रिटेल हिस्से को 4.41 गुना बुक किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) हिस्से को 0.6 गुना सब्सक्राइब किया गया। ₹20.62 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से 38.18 लाख शेयरों का ताजा इश्यू था। आईपीओ की कीमत ₹54 प्रति शेयर थी। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त चिकित्सा इक्विपमेंट खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कंपनी का कारोबार

शनमुगा अस्पताल तमिलनाडु की मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। तमिलनाडु के सेलम में स्थित शनमुगा अस्पताल 151 बिस्तरों वाली एक मल्टीस्पेशलिटी फैसिलिटी है, जो उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। एनएबीएच और एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त यह रोकथाम, उपचार और पुनर्वास में उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित करता है। अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, एचडीयू, ईडी, सीसीयू, आईसीयू, एनआईसीयू, लेबर रूम, एंडोस्कोपी रूम, न्यूरोसर्जरी और कार्डियक इकाइयों सहित स्पेशल यूनिट हैं। इसका डायग्नोस्टिक सेंटर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी अत्याधुनिक इमेजिंग और लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी फर्निश्ड है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्तीय वर्ष 2024, वित्तीय वर्ष 2023 और वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने क्रमशः ₹43.39 करोड़, ₹39.50 करोड़ और ₹41.47 करोड़ की कुल आय अर्जित की। EBITDA (ऑपरेटिंग लाभ) क्रमशः ₹8.95 करोड़, ₹7.44 करोड़ और ₹9.13 करोड़ का था और नेट मुनाफा क्रमशः ₹5.26 करोड़, ₹4.76 करोड़ और ₹6.72 करोड़ रहा। कंपनी की डीआरएचपी रिपोर्ट के अनुसार, इसने वित्तीय वर्ष 2024, वित्तीय वर्ष 2023 और वित्तीय वर्ष 2022 के लिए क्रमशः 30.71%, 40.28% और 95.16% की नेटवर्थ पर रिटर्न की सूचना दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker