FBI के नए चीफ डायरेक्टर काश पटेल को बॉलीवुड स्टाइल में मिली बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद भारतीय मूल के काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक बने हैं। अमेरिकी सीनेट में 51-49 के मतों के साथ इस नियुक्ति को मंजरी मिल गई। काश पटेल को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने पटेल को अनोखे अंदाज में बधाई दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कैविनो ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने ‘मल्हारी’ का डांस क्लिप शेयर किया। खास बात यह रही कि वीडियो को एडिट करके रणवीर की जगह पटेल का चेहरा लगाया गया है। इसे देखना बड़ा ही मजेदार रहा।

डैन स्कैविनो ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘एफबीआई के नए निदेशक काश पटेल को बधाई।’ कुछ ही समय में 47 सेकंड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर अब तक साढ़े 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स किए हैं। मतदान के दौरान काश पटेल को लेकर डेमोक्रेट्स की ओर से विरोध किया गया। उन्होंने पटेल को मजबूत रिपब्लिकन समर्थक बताया और कहा कि एफबीआई का इस्तेमाल राष्ट्रपति के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए हो सकता है। मालूम हो कि कश्यप प्रमोद विनोद पटेल को आमतौर पर काश पटेल के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में भारतीय गुजराती अप्रवासी माता-पिता के यहां हुआ।

काश पटेल के सामने कई चुनौतियां

डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में FBI डायरेक्टर के रूप में काश पटेल के नाम का चयन किया था। इससे पहले इस पद पर क्रिस्टोफर रे थे। पटेल को एक ऐसी एजेंसी विरासत में मिली है, जिसके सामने कई चुनौतियां हैं। हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के समूह से लिए गए जबरन इस्तीफा का मामला है। 6 जनवरी से संबंधित जांच में भाग लेने वाले सभी एजेंटों के नामों की न्याय विभाग की ओर से मांग की गई है। इसके कारण फिलहाल एफबीआई उथल-पुथल का समाना कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker