कलबुर्गी में ट्रक चालक को आया हार्ट अटैक, कई वाहनों से हुई भिड़ंत, भीषण हादसे में 1 की मौत

कर्नाटक के कलबुर्गी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक चालक को ड्राइव करते हुए दिल का दौरा पड़ गया, जिससे ट्रक कई वाहनों से टकरा गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हार्ट अटैक के बाद नियंत्रण से बाहर हुआ ट्रक
यादगीर जिले के शाहपुर से कलबुर्गी की ओर जा रहा ट्रक, उस समय नियंत्रण से बाहर हो गया, जब चालक को दिल का दौरा पड़ा। डाइवर को जैसे ही हार्ट अटैक आया ट्रक कई ऑटो, बाइक और एक बिजली के खंभे से टकराया।
मौके पर ही हो गई मौत
32 वर्षीय ट्रक ड्राइवर एक सब्जी व्यापारी था और उसका नाम मोहम्मद अली था। जैसे ही अली को हार्ट अटैक आया उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर को तुरंत इलाज के लिए कलबुर्गी जिला अस्पताल ले जाया गया। जेवरगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।