उत्‍तराखंड की वादियों में छाई बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में जबरदस्‍त ठंड

उत्‍तराखंड की वादियों गुरुवार को बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। मसूरी, चकराता समेत चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। जिसके बाद निचले इलाकों में जबरदस्‍त ठंड पड़ने लगी।

मसूरी में बारिश, धनोल्टी में हिमपात

गुरुवार तड़के से मसूरी एवं समीपवर्ती इलाकों के हो रही हल्की बारिश से तापमान गिरने से ठंड बढ़ी है। धनोल्टी, सरकंडा, कानाताल, बुरांशखंडा, नाग टिब्बा एवं लाल टिब्बा में हिमपात हुआ है। मसूरी में बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी

चकराता: गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला। जौनसार बावर के चकराता क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चांदी सरीखी चादर ओढ़ ली। क्षेत्र में यह सातवां हिमपात है।

जौनसार बावर की ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी के बाद दोबारा कड़ाके की ठंड हो गयी। सातवीं बर्फबारी से स्थानीय लोग भी हैरत में हैं। बर्फबारी से किसानों, बागवानों व पर्यटन आधारित व्यवसाय करने वालों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी। गुरुवार सुबह जौनसार की ऊंचाई वाली चोटियों पर सीजन का अच्छा खासा सातवां हिमपात हुआ है।

चकराता क्षेत्र के लोखंडी, लोहारी, कोटी कनासर, देववन, मोइला टाप, बुधेर, बनियाना, जाड़ी, खडंबा, मुंडाली, धारनाधार, इन्द्रौली, कंधाड़ आदि गांवों में हिमपात से हर तरफ विहंगम नजारे दिखाई दे रहे हैं।

वहीं निचले इलाकों छावनी बाजार चकराता, नवीन चकराता पुरोड़ी, माख्टी, नागथात, बैराटखााई, कोरुवा आदि क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश हुई। जिससे उन किसानों ने राहत की सांस ली, जहां पर खेती बारिश पर निर्भर है। जिससे क्षेत्र में दोबारा शीत लहर लौट आई। कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है।

फिर से तापमान में भारी गिरावट आने पर लोगों को मोटे गर्म जैकेट, टोपी, मफलर से पैक होना पड़ा। ठंड से बचने को घरों में अंगीठी व दुकानों में हीटरों का सहारा लेना पड़ा। गुरुवार को हुई बर्फबारी से किसी भी मोटर मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

धनोल्टी, कद्दूखाल, नागटिबा में हुई बर्फबारी

नई टिहरी। गुरुवार तड़के शुरु हुई वर्षा के बाद कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। जिसके बाद जिला मुख्यालय सहित आस-पास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया। अब जबकि फरवरी माह समाप्ति की ओर है और मौसम गरम हो जाता है। ऐसे में नई टिहरीवासी अभी भी ठिठुरने को मजबूर हैं।

फरवरी माह के अंत में भी मौसम लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहा है। हालांकि अभी तक कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुवार तड़के एकाएक मौसम ने करवट बदली और वर्षा के साथ ही चंबा-मसूरी मोटर मार्ग के धनोल्टी, काणाताल, कद्दूखाल, नागटिब्बा, गंगी आदि जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई। वर्षा व बर्फबारी शुरू होने के साथ ही जिला मुख्यालय नई टिहरी व आस-पास के क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker